कभी Manisha Koirala के साथ रिलेशन में थे Nana Patekar, इस एक्ट्रेस के साथ पकड़े गए और हो गया ब्रेकअप!
बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार नाना पाटेकर (Nana Patekar) और नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के अफेयर के किस्से एक समय इंडस्ट्री में खूब सुने और सुनाए जाते थे. ख़बरों की मानें तो नाना और मनीषा का अफेयर साल 1996 में आई फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ से परवान चढ़ना शुरू हुआ था.
कहते हैं इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘ख़ामोशी’ के बाद तो इनके अफेयर के किस्से आम हो गए थे. 'खामोशी:द म्यूजिकल' में दोनों ने बाप-बेटी की भूमिका अदा की थी लेकिन इसी फिल्म के सेट पर दोनों प्यार की गिरफ्त में आ चुके थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीषा के पड़ोसियों ने कई मर्तबा सुबह के समय नाना को मनीषा के घर से जाते देखा था. हालांकि, नाना पाटेकर का गुस्सैल रवैया और मनीषा कोइराला के पहनावे से लेकर लोगों से मिलने जुलने और रोमांटिक सीन्स आदि पर नाना बहुत नज़र रखने लगे थे. कहते हैं इस वजह से दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी थी.
इसके बाद एक ऐसी घटना हुई जिसने नाना और मनीषा को हमेशा-हमेशा के लिए अलग कर दिया था. ख़बरों की मानें तो नाना पाटेकर मनीषा के साथ रिलेशन में होने के बावजूद एक और एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस आयशा जुल्का थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक बार मनीषा ने नाना और आयशा को एक्टर के घर पर देख लिया था जिससे वह आग बबूला हो उठी थीं. इस बात को लेकर उनकी नाना से जमकर बहस भी हुई थी और फिर दोनों ने हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से दूरियां बना ली थीं.