Dhirubhai Ambani Daughters: कौन हैं धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन की बेटियां, कैसा है उनका परिवार? जानिए खास बातें
Mukesh Ambani Sisters: रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के 4 बच्चे हैं. वैसे को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बारे में सब जानते हैं लेकिन उनकी दोनों बेटियां नीना और दीप्ति लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. आइए, उनके बारे में जानते हैं.
दीप्ति सालगांवकर के पति का नाम राज सालगांवकर है. वह अपने परिवार के साथ गोवा में रहती हैं.
राज और दीप्ति के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम इशिता और बेटे का नाम विक्रम है. बता दें कि इशिता की शादी नीरव मोदी के भाई से हुई है.
अंबानी परिवार के खास कार्यक्रमों में दीप्ति सालगांवकर का परिवार भी एक साथ नजर आता है.
धीरूभाई अंबानी की बेटी नीना कोठारी की शादी 1986 में भद्रश्याम कोठारी से हुई थी. उनकी एक बेटी नयनतारा और बेटा अर्जुन कोठारी हैं.
नीना कोठारी के बेटे अर्जुन कोठारी ने आनंदिता से साल 2019 में शादी की थी.
नीना कोठारी की बेटी नयनतारा की शादी केके बिरला के पोते शमित से हुई है.