Bollywood Kissa: जब डर के मारे अटक गई थी ‘ड्रीम गर्ल’ की सांसें, क्यों देव आनंद की कार में बैठकर चिल्लाने लगी थीं हेमा मालिनी ?
हेमा मालिनी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में शुमार हैं जिन्होंने ना सिर्फ बेहिसाब शोहरत, दौलत और नाम कमाया बल्कि आज भी दर्शक उन्हें स्क्रीन पर उसी चाव के साथ देखते हैं जितना कि उनकी जवानी के दिनों में देखते थे. हेमा मालिनी ने ना सिर्फ बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया बल्कि तमाम दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर दीं. आज हेमा मालिनी से जुड़ा एक बेहद रोचक किस्सा सुनाते हैं जिसके चर्चा उस वक्त इंडस्ट्री में हर जुबान पर थे.
अपने बेहतरीन डांस और दिलकश अदाकारी के लिए मशहूर हेमा मालिनी ने अपने दौर में इंडस्ट्री के हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की है. धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और आगे चलकर ये दोनों रियल लाइफ कपल भी बने. वहीं सुपर स्टार देव आनंद के साथ भी हेमा ने स्क्रीन साझा की. आज देव आनंद के साथ जुड़ा हेमा का एक दिलचस्प किस्सा आपको बताते हैं.
दरअसल एक बार जब हेमा देव साहब के साथ एक फिल्म में काम कर रही थीं तो वो अचानक तेजी से रोने और चिल्लाने लगीं. ये किस्सा फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ के दौरान का है. जब हेमा को एक ऐसे बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा था जिससे कोई भी गुजरना नहीं चाहेगा. इसके बाद हेमा मालिनी कुछ इस कदर डर गई थीं कि वो बुरी तरह से रोने और चिल्लाने लगीं.
साल 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने खुद इस घटना का जिक्र किया था. हेमा मालिनी ने बताया कि उनकी मां जया देव आनंद की बहुत बड़ी फैन थीं. मैं खुद देव साहब का नाम सुनते हुए बड़ी हुई थी. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मुझे देव आनंद के साथ फिल्म में काम करने का मौका भी मिलेगा.
हेमा बताती हैं कि जब मुझे फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ का ऑफर मिला तो मैंने देव साहब का नाम सुनते ही इसके लिए हां कर दी. लेकिन आप समझ सकते हैं कि मैं उस वक्त कितनी नर्वस हुई होंगी. हालांकि देव साहब और विजय साहब ने मेरा बेहद ख्याल रखा. फिल्म में एक गाने की शूटिंग केबल कार में होनी थी. लेकिन सेंटर पर आकर केबल कार अटक गई.
मैंने जैसे ही केबल कार से नीचे देखा तो मेरी सांसें अटक गई. वहां इतनी गहराई थी कि मेरे होश ही उड़ गए. हालांकि इस दौरान देव साहब मुझे समझाते रहे. थोड़ी देर बाद क्रू ने हमें केबल कार से बाहर निकाला. बाद में हमें पता चला कि ये तो एक फैन ने हमारे साथ प्रैंक किया था.