इन 10 Indian Cricketers की पत्नियां खूबसूरती में देती हैं Bollywood Actress को मात, फोटो देख आप भी करेंगे तारीफ
भारतीय क्रिकेटर्स जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं उतना ही अपनी लव लाइफ के कारण भी सुर्खियां बटोरते हैं. बहुत सारे क्रिकेटर्स ने तो बॉलीवुड हसीनाओं को हमसफर बनया. लेकिन कुछ क्रिकेटर्स ने बाहरी दुनिया की लड़कियों से शादी की. हालांकि उनकी पत्नियां भी किसी एक्ट्रेस से बिलकुल कम नहीं हैं.
साल 2011 में गौतम गंभीर नताशा के संग शादी के बंधन में बंधे थे. नताशा और गौतम गंभीर बचपन के दोस्त हैं. नताथा और गौतम गंभीर की दो बेटियां हैं. बताया जाता है कि राजस्थान के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं नताशा उनकी फैमली पहले से ही दिल्ली में शिफ्ट हो गई थी.
भुवनेश्वर कुमार ने नूपुर नागर से शादी की है. नूपुर और भुवनेश्वर बचपन के दोस्त हैं. वैसे भुवनेश्वर जहां क्रिकेटर हैं तो वहीं उनकी पत्नी नूपुर पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
साल 2015 में 13 दिसंबर को रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह संग सात फेरे लिए थे. रितिका को अक्सर स्टेडियम में रोहित को चीयर करते हुए देखा जाता है.
सौरव गांगुली और डोना गांगुली 21 फरवरी 1997 को शादी के बंधन में बंधे थे. सौरव और डोना दोनों पड़ोसी थे. दोनों की पहले दोस्ती हुई फिर बचपन की ये दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि इन दोनों को शादी के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े थे.
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने साल 2016 में सफा बेग से निकाह किया था. सफा बेग साऊदी अरब में मॉडलिंग कर चुकी हैं. ऐसे में सफा की खूबसूरती की खूब चर्चा होती है.
सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम अंजलि है. अंजलि अपने पति से उम्र में 6 साल बड़ी हैं. हालांकि इन दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. अंजलि देखने में बहुत खूबसूत हैं. अंजलि और सचिन तेंदुलकर 25 मई 1995 में शादी के बंधन में बंधे थे.
4 जुलाई 2010 में एम एस धोनी ने देहरादून में साक्षी राउत के संग शादी की थी. साक्षी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिस्ट हैं. साक्षी और धोनी की एक बेटी जीवा है.
साल 2015 में सुरेश रैना ने अपने बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम ग्रेसिया और रिया है.
15 मार्च 2021 में जसप्रीत बुमराह अपनी दोस्त संजना गणेशन के संग शादी के बंधन में बंधे. संजना बेहद खूबसूरत हैं. वो अपनी खूबसूरती से एक्ट्रेस को मात देती हैं.
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2020 में 22 दिसबंर को सात फेरे ले लिए. धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर हैं और बहुत ही खूबसूरत हैं.