काले लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं Mouni Roy, ताज़ा फोटोशूट की तस्वीरें देखिए
कुछ समय पहले मौनी रॉय इस तस्वीर को शेयर कर सोशल मीडिया पर खूब छा गई थीं. और उनकी हॉट अदाओं का दीवाना हर कोई बन गया था. (Photo Credit - Instagram)
अब ज़रा इस खूबसूरत तस्वीर को ही देख लीजिए. काले रंग का ये सूट और सफेद रंग के फूलों के बीच बैठीं मौनी. भला इससे खूबसरत नज़ारा हो सकता है और कोई. (Photo Credit - Instagram)
यूं तो अक्सर ही मौनी रॉय काले रंग के आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और इस बार भी उनका ग्लैमरस और हॉट अंदाज़ लोगों को खूब भा रहा है. (Photo Credit - Instagram)
खासतौर से काले लिबास में तो एक्ट्रेस कहर ही ढा देती हैं. काला रंग इस सुंदरी बाला पर खूब फबता है. और अगर हमारी बात पर यकीन न हो तो तस्वीरें देख लीजिए. यकीन और भी पुख्ता हो जाएगा. (Photo Credit - Instagram)
इस शॉर्ट डिज़ाइनर ड्रेस में मौनी का किलर लुक और कातिलाना अदाएं देखते ही बन रही हैं. एक दो नहीं बल्कि मौनी ने इस खूबसूरत लिबास में कई तस्वीरें शेयर की हैं और वाकई हर तस्वीर पर मिटने का दिल चाहता है. (Photo Credit - Instagram)
मौनी रॉय जिनकी अदाओं के लोग दीवाने हैं. जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब नज़र आते हैं. और मौनी भी उन्हें बिल्कुल निराश नहीं करतीं.
मौनी रॉय नागिन सीरियल में एक्टिंग और अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में आई थीं. और अब वो फिल्मों में भी एंट्री ले चुकी हैं. लेकिन फिल्मों से भी ज्यादा अगर किसी चीज़ की तारीफ होती है तो वो है मौनी रॉय का स्टाइल. (Photo Credit - Instagram)
मौनी का ब्लैक लव काफी पुराना है. कभी ऑल इन ब्लैक तो कभी ब्लैक के साथ व्हाइट का कॉम्बिनेशन. मौनी को हमेशा लुभाता रहा है और फैंस को हमेशा भाता रहा है. (Photo Credit - Instagram)