Mouni Roy and Suraj Nambiar: जानें कौन हैं सूरज नाम्बियार जिनके साथ सात फेरे लेंगीं मौनी रॉय, देखें तस्वीरें
खबर है कि जनवरी में मौनी रॉय दुल्हनिया बन जाएंगीं और उनका दूल्हा होंगे सूरज नाम्बियार. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मौनी के कजिन ने खुद उनकी शादी के बारे में ये खुलासा किया है. अब सवाल ये कि सूरज नाम्बियार हैं कौन? (फोटो – सोशल मीडिया)
मौनी रॉय के साथ नाम जुड़ने के बाद अब सूरज नाम्बियार के बारे में लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल जो भी जानकारी हमें सूरज के बारे में मिली है उसके मुताबिक मौनी और सूरज बचपन के दोस्त हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सूरज नाम्बियार फिलहाल दुबई में रहते हैं. जहां वो बैंकर और बिजनेसमैन हैं. जो बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
दोनों ने बचपन साथ में ही बिताया है और काफी समय से खबरें थीं कि मौनी दुबई के बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. हालांकि अभी तक नाम सामने नहीं आया था. लेकिन अब नाम का खुलासा भी हो गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
मौनी रॉय भी अक्सर दुबई में समय बिताती नजर आती हैं. और शायद उसका कारण सूरज नाम्बियार ही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
मौनी रॉय के कजिन ने रिवील किया है कि दोनो की शादी 2022 के जनवरी में होगी. ज्यादातर फंक्शन दुबई और इटली में होंगे. और एक खास पार्टी बिहार में भी दी जाएगी. (फोटो – सोशल मीडिया)