लो जी शुरू हो गई Ranveer Singh और Deepika Padukone के Alibaug वाले घर को सजाने की तैयारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में अलीबाग में एक शानदार घर लिया है. पिछले दिनों दोनों को वहां स्पॉट भी किया गया था. अब फिल्म इंडस्ट्री के इस क्यूट कपल ने अपने नए घर को सजाने की तैयारी भी कर ली है. इस घर को सजाने की जिम्मेदारी मशहूर इंटीरियर डिजाइनर विनिता चैतन्य को दी गई है. पिछले दिनों विनिता दीपिका और रणवीर के साथ दिखाई भी दी थी.
रणवीर और दीपिका के साथ ये फोटो खुद विनिता चैतन्य ने ही शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे साथ कार में ये डूड्स कौन हैं?' हैशटैग वेलकम टू अलीबाग.
दरअसल रणवीर और दीपिका पिछले महीने ही इस घर को लेकर सुर्खियों में आए थे जब ये यहां के रजिस्ट्रार ऑफिस में अपनी पॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए पहुंचे थे. इस कपल ने यहां के बीच पर एक बड़ी सी जमीन खरीदी है. जिसमें दो बंगलों के साथ नारियल और सुपारी का बाग भी शामिल है.
खबरों के मुताबिक रणवीर और दीपिका ने अलीबाग की इस जमीन को सौदा 22 करोड़ रुपए में किया है. इसके लिए उन्होने 1.32 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई है.
रणवीर सिंह और दीपिका साल 2018 में ही शादी के बंधन में बंधे हैं. तभी से ये कपल एक अच्छे घर की तलाश में था, अलीबाग का घर उनके सपनों का घर है.
अलीबाग में दीपिका पादुकोई और रणवीर के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और अनुष्का शर्मा के भी फॉर्म हाउस हैं.