Beauty VS Beauty: लॉन्ग गाउन में Malaika Arora या शॉर्ट ड्रेस में Kriti Senon, आखिर किसकी ब्यूटी ने जीता आपका दिल?
ये बात तो आप अच्छे से जानते होंगे कि स्टाइल मलाइका अरोड़ा को देखकर बनता है. स्टाइल से मलाइका अरोड़ा नहीं. और ये तस्वीर इस बात को और भी पुख्ता कर देती है.
इस स्किनी ऑफ शॉल्डर गाउन को पहन जब मलाइका अरोड़ा शान से निकलीं तो देखने वाले बस उन्हें एकटक देखते ही रह गए.
हर बार की तरह इस बार भी मलाइका अरोड़ा ने अपने यूनिक अंदाज से फैंस को सन्न कर दिया. मलाइका की यही अदा उन्हें औरों से जुदा बनाती है.
मलाइका के अलावा अब जरा इस दूसरी सुंदरी को भी देख लीजिए. जहां मलाइका ने पहना लॉन्ग गाउन तो वहीं कृति को शॉर्ट ड्रेस में देख लोगों के पसीने ही छूट गए.
बेबी पिंक शिमरी शॉर्ट ड्रेस में कृति बेपनाह खूबसूरत लग रही थीं. जिन्हें एक टक निहारने का मन हर किसी का किया होगा.
कृति सेनन का ये लुक भी फैंस को खूब पसंद आया है लेकिन सवाल ये कि आखिर दोनों में से कौन किस पर पड़ा है भारी? ये फैसला हर आप पर ही छोड़ते हैं.