Shahid- Priyanka से Ranveer- Anushka तक, इन कपल्स ने Breakup के बाद भी किया साथ काम
Ranveer Singh - Anushka Sharma: रणवीर सिंह ने अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से अपने करियर की धमाकेदार शुरूआत की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे, लेकिन साल भर के अंदर ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद रणवीर और अनुष्का ने फिल्म 'दिल धड़कने दो' में एक साथ स्क्रीन शेयर की थी.
Ranbir Kapoor - Katrina Kaif: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा था. इतना ही नहीं साल 2015 में दोनों की सगाई की खबरें भी खूब उड़ीं. लेकिन उसके अगले ही साल कैटरीना और रणबीर अलग हो गए. इसके बाद भी दोनों ने साल 2017 में फिल्म 'जग्गा जासूस' में साथ काम किया.
Shahid Kapoor - Priyanka Chopra: करीना कपूर और प्रिंयका चोपड़ा का नाम भी लिस्ट का हिस्सा है. भले ही दोनों ने खुलकर कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की लेकिन दोनों के नाम एक-साथ जोड़े जाते थे. दोनों ने फिल्म 'कमीने' में काम किया था. हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों के अलग होने की खबरें भी आ गई थीं. ब्रेकअप के बाद जल्द दोनों ने 'तेरी मेरी कहानी' नाम की फिल्म में साथ काम किया था.
Salman Khan - Katrina Kaif: सलमान खान और कैटरीना कैफ का नाम तो लिस्ट में शामिल होना ही था. ब्रेकअप के बाद कैटरीना ने सलमान खान के फिल्म 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है' और 'भारत' में काम किया. बहुत जल्द फैंस उन्हें 'टाइगर 3' में एक बार फिर साथ देखेंगे.
Ranbir Kapoor - Deepika Padukone: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ब्रेकअप बॉलीवुड के सबसे शॉकिंग और चर्चित ब्रेकअप्स में से था. हालांकि ब्रेकअप के बाद दोनों ने 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.