Birthday Special: 3 ऑस्कर्स जीतने वाली Meryl Streep की ये हैं 10 शानदार फिल्में
Meryl Streep को जेनेरेशन की बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अभी तक एक से एक चैलेंजिंग किरदार को परदे पर उकेरा है. Meryl Streep को 21 बार ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट किया गया और उन्होंने तीन बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही 31 बार गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड के लिए नॉमीनेट होने वाली Meryl Streep ने 8 अवॉर्ड अपने नाम किए. आज Meryl Streep का बर्थडे हैं और इस मौके पर हम आपके लिए उनके 10 शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
द आयरन लेडी- ये फिल्म भी एक रीयल लाइफ महिला कैरेक्टर पर आधारित है. फिल्म में Meryl Streep ने पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री मार्गरेट थैचर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में Meryl Streep ने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया था.
द पोस्ट- द पोस्ट में, स्ट्रीप ने टॉम हैंक्स के विपरीत एक प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट की पहली महिला प्रकाशक कैथरीन ग्राहम का किरदार निभाया था. फिल्म एक राजनीतिक स्कैंडल पर प्रेस की भूमिका पर आधारित है.
द ब्रेजेज़ ऑफ मेडिसन कंट्री- रॉबर्ट जेम्स वालर के बेस्ट सेलिंग नॉवल पर आधारित यह फिल्म आपको स्ट्रीप के फ्रांसेस्का और क्लिंट ईस्टवुड के बीच एक छोटे लेकिन भावुक रिश्ते में ले जाती है. यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट थी और Meryl को इस फिल्म के लिए एक और ऑस्कर नामांकन मिला.
सोफीज च्वाइस- यह फिल्म स्ट्रीप की सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में से एक है. यह सोफी की कहानी को रेखांकित करता है, जो कि होलोकॉस्ट से बची है. Meryl की ये फिल्म भी मस्ट वॉच फिल्मों में शुमार है.
द रीवर वाइल्ड- इस फिल्म में Meryl Streep एक्शन स्टार के जबरदस्त किरदार में दिखाई दी थीं. इस थ्रिलर में, वह एक पूर्व व्हाइट वाटर राफ्टिंग गाइड की भूमिका निभाती है, जिसे खतरनाक हत्यारों की एक जोड़ी के खिलाफ जाना पड़ता है, जब वे उसके परिवार को एक यात्रा पर बंधक बना लेते हैं.
मम्मा मिया!- इस फिल्म को दर्शक सिर्फ और सिर्फ Meryl Streep के किरदार के लिए ही देखना पसंद करते हैं.
जूली एंड जूलिया- Meryl Streep के करियर की शानदार फिल्मों की बात करें तो भला जूली एंड जूलिया को कोई कैसे भूल सकता है. फिल्म को देखते हुए लगता है कि जैसे हम किसी शेफ की कोई पुरानी वीडियो क्लिप देख रहे हैं.
द डेविल वीयर्स प्राडा- ये फिल्म Meryl Streep करियर की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शुमार है. दर्शक इस फिल्म में cerulean blue स्पीच को देखते नहीं थकते हैं.
पोस्टकार्ड्स फ्रॉम द एज- इस फिल्म में स्ट्रीप ने एक ऐसी एक्ट्रेस का किरदार निभाया है जिसके संबंध उसकी मां के साथ काफी जटिल है. फिल्म में स्ट्रिप का किरदार शर्ली मैकलेन ने निभाया है.
डेथ बिकम्स हर- स्ट्रीप और गोल्डी हॉन यहां एक साथ पूरी तरह से शानदार अंदाज में दिखाई देते हैं. और इस फिल्म को देखने बाद फैंस उन्हें एक बार फिर से परदे पर साथ में देखना चाहते हैं. इस फिल्म में वास्तव में सब कुछ है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है.