Inside Photos: हजार करोड़ के कर्ज में डूबे 'बाहुबली' Prabhas रहते हैं इस आलीशान घर में, कर देगा फाइव स्टार होटल को फेल
साउथ सुपरस्टार प्रभास की प्रोडक्शन कंपनी को घाटे का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से प्रभास करीब 1000 करोड़ रुपए के कर्ज में डूब गए है. हालांकि प्रभास काफी लैविश लाइफ जीते हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए प्रभास के घर की कुछ खास तस्वीरें.
प्रभास को गाड़ियों का काफी शौक है ऐसे में उनके घर के बार के एरिया में कई महंगी गाड़ियां देखने को मिलती हैं.
इसके साथ ही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अभिनेता का घर का इंटीरियर भी बेहद जबरदस्त है.
प्रभास को बच्चों से खासा प्यार है. ऐसे में जब भी कोई बच्चा फैंस उनके घर पर आता है तो वो कुछ समय निकाल कर बच्चों से जरूर मिलते हैं.
आपको बता दें कि कंपनी के भारी नुकसान में चलते प्रभास और उनकी टीम को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है.
प्रभास की कंपनी यूवी क्रिएशन्स अब फिल्म ‘राधे श्याम’ लेकर आ रही है. फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल निभाने जा रहे हैं.
फिल्म में प्रभास लवर बॉय का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है.