Mansi Srivastava Wedding: दुल्हन बनीं कुंडली भाग्य फेम मानसी श्रीवास्तव, बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी संग लिए सात फेरे
कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivstava) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं
दुल्हन के लिबास में लाल जोड़े में सजी मानसी, बला की खूबसूरत लग रही थीं.
हाथों में कलीरे पहने, माथे पर मांग टीका सजाए एक्ट्रेस ने सिंपल प्लस एलिगेंट लुक कैरी किया. साथ ही अपनी दोस्त सुरभि के साथ कई पोसेस भी दिए.
बारीक कढ़ाई वाले लाल लहंगे के साथ मानसी ने हैवी ज्वैलरी और खूबसूरत सी मुस्कान अपने चेहरे पर सजाई हुई थी.
लंबे समय से मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) फोटोग्राफर कपिल तेजवानी को डेट कर रही थी और अब इनके रिश्ते पर शादी की मुहर लग चुकी है.
इनकी शादी की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हुई नजर आ रही है.
परिवार और ख़ास दोस्तों की मौजूदगी में मानसी श्रीवास्तव ने सात फेरे लिए, शादी में उनके दोस्तों ने खूब धमाल मचाया.
मानसी की शादी में उनके साथ सीरियल इश्कबाज़ में काम कर चुके सभी को-स्टार नज़र आए.