हम तो झोला उठाके चले: Malaika Arora का दिखा हटके अंदाज तो बहन Amrita Arora के हाथो में दिखा झोला, फैंस कर रहे मजेदार कमेंट
यूं तो मलाइका अरोड़ा (Malaika arora) काफी स्टाइलिश हैं और हर बार ही उनका एक हटके अंदाज नजर आ जाता है जो फैंस का दिन बना देता है. और फिर से मलाइका अपने पहनावे को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
एक बार फिर मलाइका अरोड़ा ने अपने यूनिक स्टाइल का जलवा दिखाया तो हर कोई हो गया है सरप्राइज़. मलाइका आज कुछ इस अंदाज में घर से निकलीं.
मलाइका अरोड़ा का ये गोल्डन शिमरी कफ्तान इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है जिसके साथ उन्होंने कैरी किए गोल्डन शिमरी स्लीपर्स.
लेकिन सबसे ज्यादा अजीब था मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा का झोला और उनका लुक. दोनों ही बहनें काफी यूनिक स्टाइल में रेडी हुई थीं. लेकिन झोले ने सारी सुर्खिया लूट ली.
मलाइका के पीछे पीछे अमृता जोगर्स लुक में नजर आईं और उनके हाथो में नजर आया बड़ा सा थैला. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
सोमवार को मलाइका और अमृता दोनों अपनी सहेली मलिका भट्ट से मिलने पहुंचे थे जहां दोनों ने खूब मस्ती की. मलाइका ने मजेदार वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.