Famous Yutubers in india: निशा मधुलिका से लेकर कैरी मिनाटी तक….करोड़ों में है इन यूट्यूबर्स की कमाई!
Carry Minati: सबसे पहले बात करते हैं कैरी मिनाटी की जो भारत के जाने माने यूट्यूबर हैं. जिनका असली नाम है अजय नागर. दो अलग अलग यूट्यूब चैनल चलाने वाले कैरी मिनाटी हर साल यूट्यूब से लगभग 40 से 50 लाख कमाते हैं लेकिन इन चैनल को मिलने वाली ऐड से होने वाली कमाई का आंकड़ा कोई नहीं जानता. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैरी तकरीबन करोड़ों में कमाई करते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Bhuvan Bam: यूट्यूबर की लिस्ट में भुवन बाम का नाम भी सबसे ऊपर आता है. 2015 से यट्यूब चैनल चला रहे भुवन अपनी फनी वीडियो के लिए जाने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले भुवन बाम साल में लगभग 3 करोड़ रुपए कमाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Amit Bhadana: महज 27 साल के अमित भड़ाना आज जाना माना नाम हैं. इन्हें यूट्यूब पर लगभग 9 साल हो चुके हैं और उनके चैनल को 23 मिलियन से ज्यादा लोग सब्सक्राइब करते हैं. मीडिया में छपी तमाम जानकारियों के मुताबिक अमित भड़ाना एक वीडियो से ही 10 लाख तक कमा लेते हैं इससे आप इनकी सालाना इनकम का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Vidya Iyer: विद्या अय्यर की जगह Vidya Vox के नाम से मशहूर 20 साल की विद्या अय्यर यूट्यूब के जरिए साल के लगभग 74 लाख (मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक) कमाती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Sandeep Maheshwari: अपनी मोटिवेशनल स्पीच से लोगों को आगे बढ़ने की नसीहत देने वाले संदीप महेश्वरी 21 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ करोड़ों में कमाई करते हैं. एक अंदाज के मुताबिक उनकी कमाई 3 करोड़(सालाना) बताई जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Nisha Maadhulika: यूट्यूब पर आसान रेसिपी जाननी हो तो केवल एक ही नाम याद आता है और वो नाम है निशा मधुलिका का. 59 साल की हो चुकीं निशा सालों से यूट्यूब चैनल पर हैं और इसके जरिए लाखों कमाती हैं. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक निशा मधुलिका अपनी रेसिपी वीडियो से 75 लाख तक कमा लेती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Mumbaikar Nikhil: फुल टाइम यूट्यूबर निखिल 2013 से यूट्यूब पर हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 3 से 60 लाख तक सालाना कमा लेते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Harsh Beniwal: हर्ष बेनिवाल भी जाने माने यूट्यूबर हैं जिनके पास 13.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक वो 15 से 20 लाख रुपए तक सालाना कमाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Gaurav Chaudhary: यूएई के रहने वाले गौरव चौधरी भारतीय मूल के हैं और जाने पहचाने यूट्यूबर हैं. इनकी कमाई के बारे में तो नहीं पता लेकिन इनका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Dr. Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने 2013 में अपना यूट्यूब चैनल शुरु किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में इनकी सालाना कमाई 8 करोड़ रुपए बताई जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)