Wednesday Motivation- सुबह-सुबह मुंबई की सड़कों पर जॉगिंग करने निकलीं Malaika Arora, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 03 Mar 2021 10:54 AM (IST)
1
ये अभिनेत्री हमेशा ही लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करती रहती हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी मलाइका अपने फैंस को योगा सिखाती हैं.
2
ऐसा पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई बार मलाइका सुबह-सुबह जॉगिंग करती दिख चुकी हैं.
3
आज मलाइका बांद्रा में स्पॉट की गईं.
4
ऐसा कम ही होता है कि लोग किसी सेलिब्रिटी को ऐसे सड़क पर जॉगिंग करते दिखें. लेकिन आज ये अभिनेत्री आम लोगों की तरह दौड़ती नज़र आईं.
5
फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा आज सुबह-सुबह मुंबई की सड़कों पर जॉगिंग करने निकलीं. ये अभिनेत्री हर रोज ही वर्कआउट करती हैं. कभी जिम में नजर आती हैं तो कभी योगा करती हैं. देखिए आज की तस्वीरें