Malaika Arora Photos: सड़क पर Pet संग टहलकर मलाइका अरोड़ा ने कुछ यूं बिताई 2021 की आखिरी शाम, Arjun Kapoor बिन फीका रहा जश्न
ABP Live | 01 Jan 2022 07:44 AM (IST)
1
मलाइका अरोड़ा 31 दिसंबर की शाम अपने Pet के साथ बांद्रा में टहलती हुई दिखाई दीं. इस दौरान मलाइका ने शिमरी आउटफिट पहना हुआ था.
2
2021 की आखिरी शाम के लिए मलाइका अरोड़ा ने यूं तो काफी कुछ प्लान किया होगा लेकिन उनका ये प्लान धरा का धरा रह गया.
3
अर्जुन कपूर के क्वारंटीन होने के बाद मलाइका ने भी घर पर रहकर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. वो देर शाम अपने Pet को घुमाती हुई दिखीं.
4
शायद मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को काफी याद कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना हाल ए दिल भी बयां किया.
5
अर्जुन कपूर संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने लिखा किस वो उन्हें कितना याद कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अर्जुन को मिस्टर पाउट का खिताब भी दिया.
6
यानि इस बार मलाइका अरोड़ा के नए साल का जश्न फीका ही रहा..