Karishma Tanna Photo: 2022 के पहले दिन करिश्मा तन्ना ने वरुण बंगेरा संग अपने रिश्ते को किया ऑफिशियल, बॉयफ्रेंड संग यूं फरमाया इश्क
Karishma Tanna with Varun Wangera: पिछले काफी दिनों से खबर आ रही है कि करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) 2022 में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि करिश्मा (Karishma Reaction) ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन अब उन्होंने वरुण बंगेरा (Varun Bangera) संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.
नए साल 2022 के पहले दिन करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर वरुण बंगेरा के संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए रिश्ते पर मुहर लगा दी.
करिश्मा तन्ना ने वरुण बंगेरा संग तीन तस्वीरें शेयर की हैं. लेकिन तीनों में वरुण का चेहरा नजर नहीं आ रहा है.
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की इन रोमांटिक तस्वीरों पर फैंस अपना खूब प्यार लूटा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी की रस्में 4 फरवरी से शुरू हो जाएंगी.
करिश्मा तन्ना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी की टॉप एक्ट्रेस में उनकी गिनती होती है. टीवी के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी करिश्मा ने काम किया है.