Malaika Arora ने अपने मॉडलिंग के दिनों को बताया कठिन, कहा- पॉकेट मनी के लिए करती थीं मॉडलिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने साल 1990 के दशक के अंत में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्हें जल्द ही गुर नाल इश्क मीठा जैसे कई वीडियो एल्बम में देखा भी गया था. लेकिन उनके करियर में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब वो साल 1998 में रिलीज हुई दिल से के हिट नंबर, छैया छैया में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ दिखाई दीं.
इसके बाद एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने माही वे जैसे कुछ हिट डांस नंबरों में अभिनय किया. रंगिलो मारो ढोलना, मुन्नी बदनाम और बहुत कुछ जैसे कई आइटम गाने उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए. हालांकि अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने उतार-चढ़ाव को भी साझा किया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उस समय को याद किया जब उन्होंने जल्दी पैसे के लिए मॉडलिंग इंडस्ट्री में एंट्री की थी.
मलाइका ने कहा था, ‘ये कम उम्र में करना बहुत कठिन था. ये मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था. मैं बिना किसी उम्मीद के आई थी. मुझे लगा कि ये कुछ जल्दी पॉकेट मनी बनाने का एक शानदार अवसर है. मुझे कभी नहीं पता था कि ये एक करियर बन जाएगा.’
उन्होंने आगे कहा, ‘तब से अब तक ये अच्छी बात है कि इंडस्ट्री कैसे बदल गई है. यही लोगों को समझने की जरूरत है. हमारे पास ये बातचीत तब होती है जब लड़कियां कहती हैं कि वे मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं और उनके माता-पिता कहते हैं, 'क्या बकवास है तुम अपना समय बर्बाद कर रहे हो.'
उन्होंने बताया, ‘मैं बहुत सारे माता-पिता को बताना चाहती हूं. ऐसा नहीं है कि आप इसमें करियर नहीं बना सकते. आप बना सकते है. मैंने इसी से अपना करियर शुरू किया और बनाया है.' सुपरमॉडल ऑफ द ईयर के दूसरे सीजन को मलाइका अरोड़ा जज करेंगी.