साड़ी में Malaika Arora ने जब दिखाई पतली कमर तो लाखों दिलों पर गिरी बिजली, यकीन नहीं तो खुद देखें
आजकल मलाइका अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्मों से वो दूर हैं. वो रिएलिटी शोज में जज बनकर दिखती हैं और आइटम सॉन्ग भी करती नज़र आती हैं.
आप नोटिस करेंगे तो देखेंग कि मलाइका साड़ी के साथ बहुत कम ज्वैलरी पहनती हैं.
ये तस्वीरें मलाइका अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.
साड़ी में मलाइका खूबसूरत तो लगती ही हैं लेकिन जब वो डीप नेक ब्लाउज पहनकर निकलती हैं लाखों लोग अपना दिल उनके पीछे लेकर निकल जाते हैं. ये तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे कि ये एक्ट्रेस हैं हीं कुछ ऐसी...
मलाइका के पास साड़ियों का बहुत अच्छा कलेक्शन है. बनारसी रेड साड़ी में जब इस अंदाज में वो दिखीं तो हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधने लगा.
मलाइका ने ये साड़ी एक टीवी रिएलिटी शो के दौरान पहनी. ये साड़ी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है. इस साड़ी की कीमत करीब डेढ लाख रुपये है.
एक पार्टी में मलाइका अरोड़ा इस हॉट अंदाज में साड़ी पहनकरक पहुंचीं. देखने वाले तो उनके दीवाने हुए ही...साथ में उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी खुद को रोक नहीं पाए. दोनों ने यहां पर साथ में पोज भी दिया.
वैसे तो पार्टी में मलाइका वेस्टर्न ड्रेस में दिखती हैं लेकिन एक बार सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा कुछ इस तरह साड़ी पहने पहुंचीं.
ये तस्वीर 2013 की है जब मलाइका अरोड़ा रैंप पर Vikram Phadnis की साड़ी में उतरीं. उनकी पतली कमरिया देखकर लोगों का दिल धड़क गया.
उनका ये साड़ी लुक फैंस को काफी पसंद आता है. (PHOTOS- INSTAGRAM)
मलाइका के पास हर कलर की साड़ियां हैं, हालांकि वो बहुत कम ही साडी़ में नज़र आती हैं, लेकिन जब भी पहनती हैं लोग उनके लुक के कायल हो जाते हैं.
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हर रोज घर से बाहर निकलती है. फिटनेस को लेकर वो इतनी सजग रहती हैं कि रोज ही योगा या फिर जिम में वर्कआउट करती हैं. ये अभिनेत्री चाहें कुछ भी पहने, वो इतनी ग्लैमरस और हॉट लगती हैं कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. वेस्टर्न में तो आपने मलाइका को देखा ही होगा लेकिन जब वो साड़ी पहनती हैं तो लाखों के दिल धड़क जाते हैं. आज देखिए साड़ी में मलाइका की कुछ तस्वीरें