एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने मुंबई में खरीदा Sea-facing अपार्टमेंट, खुद किया है इंटिरियर, देखें Inside तस्वीरें
पूजा अपने इस 3BHK घर को लेकर काफी उत्साहित हैं. वो खुद इसे सजा रही हैं.
पूजा के घर की ये इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं. यह पहला घर है, जिसे अभिनेत्री ने अपने पैसों से खरीदा है.
पूजा के अलावा उनके चाहने वाले भी ये खबर सुनकर काफी खुश हैं.
फिलहाल पूजा अपने घर को लेकर बेहद खुश हैं और इन दिनों समय मिलने पर घर में समय बिता रही हैं.
इस घर में पूजा अकेले रह रही हैं. उनके मम्मी पापा भी इस घर से बेहद करीब में ही रहते हैं.
अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, पूजा इस घर को अपना बच्चा मानती हैं, क्योंकि घर की हर एक चीज में उन्होंने कई एफर्ट्स डाले हैं, जिसमें डिजाइन करने से लेकर मटेरियल का चयन करना, हर दिन घर की निगरानी करना शामिल हैं. भले ही वह बैक टू बैक शूट में व्यस्त थीं, फिर भी वह अपने घर के काम को देखने के लिए एक दिन के ब्रेक पर भी मुंबई आने की हर संभव कोशिश करती थीं.
इसके अलावा मोस्ट एलिजिबल बैचलर प्रभास के साथ पैन-इंडिया फिल्म 'राधेश्याम' में भी पूजा हेगड़े नज़र आने वाली हैं.
(PHOTOS- POOJA HEGDE INSTAGRAM)
Mohenjo Daro फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट नज़र आने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े इन दिनों सुर्खियों में हैं. पूजा हेगड़े ने खुद के लिए बांद्रा में एक 3 बीएचके सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है.
पूजा हेगड़े बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'कभी ईद कभी दिवाली' में दिखेंगी.
फिल्मों की बात करें तो ये अभिनेत्री जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं.