Malaika Arora ने खुद आगे बढ़कर Arbaaz Khan से कही थी शादी कर लेने की बात, 24 साल के रिश्ते में फिर ऐसे आई कड़वाहट
एक इंटरव्यू में तो मलाइका ने बताया था कि उन्होंने खुद 5 साल तक रिलेशन में रहने के बाद अरबाज़ से शादी के लिए कहा था. क्योंकि वो उन्हें बहुत चाहती थीं. और दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते थे.
2017 में अरबाज़ और मलाइका का तलाक हुआ था. दोनों अब किसी ओर के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन फिर भी इन दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला आज भी जारी है और आज भी अपने बेटे अरहान की वजह से ये किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं.
आमतौर पर लड़के लड़कियों को आगे से शादी के लिए प्रपोज़ करते हैं लेकिन इनकी कहानी में ट्विस्ट ये था कि वो मलाइका थीं जिन्होंने अरबाज़ को शादी के लिए प्रपोज़ किया था और अरबाज़ ने भी तुरंत हां की और फैमिली से बात की.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान दोनों आज भले ही अलग हो गए हों लेकिन इनका रिश्ता करीब 24 साल चला. शादी भले ही मलाइका और अरबाज़ ने 1998 में की लेकिन उससे पहले ही दोनों एक दूसरे को जानने लगे थे.
दोनों ने करीबन 5 साल एक दूसरे को डेट किया था. इनकी पहली मुलाकात हुई थी क ऐड शूट के दौरान और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने एक दूसरे को देखते ही पसंद कर लिया था. खासतौर से मलाइका अरबाज़ पर फिदा हो गई थीं
आखिरकार दोनों ने 1998 में शादी कर ली थी. क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति रिवाज़ से हुई इस शादी के उस वक्त खूब चर्चे हुए थे. ये कपल उस वक्त का हॉट कपल माना जाता था लेकिन शादी के 18 साल और इनके रिश्ते के 24 साल बाद दोनों के बीच ऐसी कड़वाहट आई कि इन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया.