Malaika Arora ने पहनी Manish Malhotra की डिजाइन की गई saree, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, देखें Photos
मनीष मल्होत्रा की मल्टी सेक्विन फॉरेस्ट ग्रीन साड़ी में मलाइका अरोड़ा का सिज़लिंग लुक इस वेडिंग सीजन में ग्लैमर का तड़का लगाने वाला है. वहीं मलाइका ने इस खूबसूरत साड़ी को पहनकर कपिल शर्मा के शो का पारा बढ़ा दिया.
कॉकटेल पार्टियों से लेकर त्यौहारों तक, मनीष मल्होत्रा की साड़ियां लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं और हमारी बी-टाउन हसीनाएं ये बात अच्छी तरह से जानती हैं.
ट्रडिशनल टच, रंगों में फ्यूजन, स्टेटमेंट प्रिंट्स, यही तो खा़सियत है मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर आउटफिट्स की.
बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा के स्टाइलिस्ट ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा की मल्टी सेक्विन फ़ॉरेस्ट ग्रीन साड़ी में उनका लुक इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
तस्वीरों में मलाइका बेहद हसीन लग रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं.
मलाइका ने इस साड़ी को एक सिंपल और प्लेन कट स्लीव्स फॉरेस्ट ग्रीन ब्लाउज़ के साथ पेयर किया जो प्लंजिंग नेकलाइन के साथ शानदार लग रहा था.
मलाइका ने अपने रेशमी बालों को साइड-पार्टेड हेयरस्टाइल में खुला छोड़ा. मलाइका ने एक चेन-लिंक नेकपीस और ब्रेसलेट के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया.
मलाइका ने अपनी आई शैडो टिंट से मेल खाने वाली ब्राउन लिपस्टिक लगाई, गुलाबी ब्लश और हाइलाइट किए गए गालों के साथ ग्लैम में और इज़ाफा हो रहा था.
मल्टी सेक्विन फॉरेस्ट ग्रीन साड़ी की कीमत डिजाइनर वेबसाइट पर 1,35,000 रुपये है. मलाइका अरोड़ा को सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी, शुभ्रा शर्मा और चिंतन शाह ने स्टाइल किया था.