Bigg Boss 15 में एंट्री से पहले Rhea Chakraborty पहुंचीं सैलून, दिखा स्टाइलिश हेयरस्टाइल, टीशर्ट पर लिखे कैप्शन ने खींचा ध्यान
खबर है कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का हिस्सा बनने जा रही है. जिसके लिए वो साढ़े 4 महीनों तक बिग बॉस के घर में रहेंगीं. लिहाजा अब एक्ट्रेस तैयारियों में जुटी हैं.
आज रिया चक्रवर्ती को जुहू के एक सैलून में स्पॉट किया गया. सैलून से निकलते हुए रिया की तस्वीरें कैमरों में कैद हो गई और साथ ही उनका स्टाइलिश हेयरस्टाइल भी.
सैलून से निकलकर बाहर आईं रिया चक्रवर्ती का लुक काफी बदला बदला दिखा. उनका नया हेयरस्टाइल उन पर काफी जच रहा था.
रिया चक्रवर्ती इस दौरान ब्लैक डेनिम और व्हाइट टॉप में दिखीं लेकिन उनकी टीशर्ट पर लिखी एक खास कैप्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया. रिया ने जो टीशर्ट आज पहनी थी उस पर लिखा था – निंजा नारी.
कहा जा रहा है कि बिग बॉस 15 के लिए रिया चक्रवर्ती को इस सीजन के हर कंटेस्टेंट से ज्यादा फीस मिल रही है. हालांकि उन्हें कितने लाख मिलेंगे इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो इस सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं.
बीते साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती कई तरह के सवालों के घेरे में आईं. ड्रग्स केस में रिया हिरासत में भी रहीं और बीते साल सबसे ज्यादा सर्च की गईं. यही कारण है कि उन्हें इस बार बिग बॉस ने घर में एंट्री के लिए इनवाइट किया है.