Malaika Arora Arjun Kapoor Love Story: मलाइका अरोड़ा के मुरीद हैं अर्जुन कपूर, तारीफ करते-करते कह गए थे बड़ी बात
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अर्जुन कपूर, मलाइका के मुरीद हैं. वह उनकी तारीफों के कई बार लंबे-लंबे पुल बांध देते हैं.
अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा की तारीफों के पुल बांधें थे. अर्जुन कपूर ने लेडी लव की बात करते हुए कहा, मुझे पसंद हैं, वह इतनी शानदार हैं, जिस तरह से वह अपनी जिंदगी जीती हैं, वो काफी इंप्रेसिव है.
अर्जुन कपूर ने मलाइका के बारे में बात करते हुए कहा- मैंने उन्हें कभी किसी चीज के बारे में शिकायत करते हुए नहीं देखा है, उन्होंने कभी नेगेटिव चीजों का असर अपनी जिंदगी पर पड़ने नहीं दिया.
अर्जुन ने मलाइका की ताऱीफ करते हुए कहा- वह हमेशा अपने काम से दूसरों को जवाब देती हैं, मैं हर दिन उनसे कुछ न कुछ सीखता हूं.
अर्जुन कपूर की इन्हीं बातों से साबित होता है कि वह मलाइका के मुरीद हैं. अर्जुन ने इंटरव्यू में बताया कि उनके जैसे इंसान के साथ रहना बहुत मुश्किल है, वो रह रही हैं, ये बहुत बड़ी बात है.
एक दूसरे इंटरव्यू में जब अर्जुन कपूर से उनकी और मलाइका की शादी के बारे में सवाल किया गया, तब एक्टर ने कहा अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है.
अर्जुन कपूर से एक इंटरव्यू के दौरान उनकी और मलाइका की उम्र के फासले को लेकर सवाल किया गया था. जिसपर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, जब आप रिलेशनशिप में होते हैं, तो उम्र का फासला मायने नहीं रखता है.
अर्जुन ने जवाब देते हुए कहा- ये दो दिलों के जुड़ने और माइंडस के कनेक्ट होने का सवाल है, दुर्भाग्य से हम ऐसे समाज में जी रहे हैं जो समय के साथ आगे बढ़ना नहीं चाहता है.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक हैं. अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे की तारीफ करने में भी कभी पीछे नहीं हटते हैं.
हाल ही में जब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें सोशल मीडिया पर होने लगी थीं, तब भी अर्जुन ने सामने आकर अपने रिश्ते की मजबूती को जगजाहिर किया था.