Malaika Arora-Arbaaz Khan की अब तक की सबसे रोमांटिक फोटोज, कभी हुआ करते थे बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल, तस्वीरें देख आप कहेंगे 'क्यों हुए जुदा'
बॉलीवुड के मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस कपल कहे जाने वाले मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की रोमांटिक फोटोज देख आज भी फैंस आहें भरते हैं.
मलाइका अरोड़ा औऱ अरबाज खान ने 19 साल की शादी को तोड़कर अलग होने का फैसला 2017 में लिया था.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का एक बेटा है. मलाइका-अरबाज के बेटे का नाम अरहान है जो फिलहाल विदेश में पढ़ रहा है.
अरबाज और मलाइका ने शादी को खत्म कर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. मलाइका लंबे समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. वहीं अरबाज भी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को बॉलीवुड का पावर कपल माना जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका को अरबाज की कुछ आदतें पंसद नहीं थी जिसके कारण वह साथ नहीं रह पा रहे थे.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक की बातें जिस दौरान चल रही थी तब उनका बेटा अरहान 12 साल का था. इसलिए उनकी बेटे की कस्टडी मलाइका को मिली थी. आज भी जब इस पावर कपल की बात चलती है तो फैंस यही कहते हैं कि आखिर क्यों जुदा हुए.