UP Free Laptop Yojna 2021: दिसंबर के दूसरे हफ्ते से DG Shakti Portal से बांटे जाएंगे फ्री लैपटॉप और स्मार्ट फोन, जानिए डिटेल्स
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिसंबर के दूसरे हफ्ते से यूपी के युवाओं को फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटेगी. इस काम के लिए डीजी शक्ति पोर्टल का इस्तेमाल किया जाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से ही जरूरतमंद मेधावी स्टूडेंट्स को स्मार्ट फोन और लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस पोर्टल को लांच करेंगे.
यूपी की फ्री लैपटॉप और स्मार्ट फोन बांटने की योजना का भली-भांति संचालन करने के लिए खास डीजी शक्ति पोर्टल को बनाया गया है. इसकी लांचिंग के साथ जल्द ही ये कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
बीजेपी ने साल 2017 में ये घोषणा की थी कि स्टूडेंट्स को न केवल फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे बल्कि उन्हें मुफ्त डेटा भी प्रोवाइड कराया जाएगा. इसके साथ ही उनके संस्थानों में वाई-फाई कनेक्शन लगाए जाएंगे.
इस योजना के अंतर्गत करीब 2.5 लाख टैबलेट्स और पांच लाख स्मार्ट फोन मेधावी और जरूरतमंद स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे.
इसके साथ ही स्टूडेंट्स को समय-समय पर स्मार्ट फोन और टेबलेट्स के बारे में जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन और ईमेल आईडी पर दी जाएगी.
इस कार्य के लिए संबंधित यूनिवर्सिटीज को उनके कॉलेजेस के स्टूडेंट्स का डेटा दिया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के स्तर पर ही उनका डेटा फीड किया जा रहा है. अब तक करीब 27 लाख स्टूडेंट्स का डेटा फीड किया जा चुका है.
जेम पोर्टल पर इस बाबात 4700 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया था, जिसमें कई नामी-गिरामी कंपनियों ने टेंडर डाला है.
जल्द ही डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से यूपी सरकार यहां के युवाओं को फ्री लैपटॉप और स्मार्ट फोन का वितरण शुरू करेगी. इस काम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.