मांग टीका, झुमके और गले में हार... बहन Rhea Kapoor की शादी में बला की खूबसूरत लगीं Sonam Kapoor, पापा Anil Kapoor का दिखा ट्रेडिशनल लुक
सोनम कपूर के स्टाइल के बारे में तो हर कोई जानता है. वो जब भी कुछ पहनती हैं तो चर्चा का विषय अपने आप बन जाता है. शनिवार को बहन रिया कपूर की शादी में भी उनका अंदाज देखने लायक था.
माथे पर बड़ा सा मांग टीका, बड़े-बड़े झुमके, गले में हार और डिजाइनर आउटफिट... छोटी बहन रिया की शादी में बड़ी बहन सोनम कपूर का इतना सजना तो बनता ही था और वो वाकई इस लुक में कमाल की लग रही थीं.
शादी के बाद सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ मीडिया अपीयरेंस के लिए आईं तो उनका लुक देख हर कोई हैरान रह गया. सोनम ने बहन रिया की शादी में बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थीं और उस पर उनकी ज्वैलरी कमाल की थी.
बालों में गजरा तो उनकी खूबसूरती में चार चांद ही लगा रहा था. रिया कपूर और करण बूलानी की शादी के बाद सोनम मेहमानों को बाहर तक छोड़ने आई थीं, तभी उनकी ये तस्वीरें कैमरों में कैद हो गईं.
सिर्फ सोनम कपूर ही नहीं बल्कि सोनम और रिया के पापा अनिल कपूर का अंदाज देख तो आप फिदा ही हो जाएंगे. अक्सर टिप टॉप सूट में नजर आने वाले अनिल कपूर आज धोती कुर्ते में यानी पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुए.
नीले रंग का कुर्ता और सफेद रंग की धोती, माथे पर टीका लगाए अनिल कपूर ने घंटों से बाहर इंतजार कर रहे फोटोग्राफर्स को बेटी की शादी की मिठाई खिलाई.