गोविंदा के भांजे का असली नाम नहीं है कृष्णा अभिषेक, जानें इंडस्ट्री में कदम रखते ही क्यों बदला नाम?
अगर हम आपसे ये कहें कि जिस कृष्णा अभिषेक को आप इस नाम से जानते हैं वो उनका असली नाम ही नहीं है तो क्या आप मानेंगे? नहीं ना...? लेकिन ये सच है कृष्णा का नाम 'कृष्णा अभिषेक' है ही नहीं.
हाल ही में मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो का हिस्सा बने कृष्णा अभिषेक ने खु़द इस बात का खुलासा किया है कि ये उनका असली नाम नहीं है.कॉमिडयन ने ये भी बताया कि उनका असली नाम क्या है और ये कैसे बदला.
कृष्णा ने बताया कि एक ज्योतिष ने मुझसे कहा कि मैं अपने नाम की स्पैलिंग में I की जगह U कर लूं तो मैं फेमस हो जाऊंगा.
कश्मीरा शाह के कहने पर मैंने स्पैलिंग बदल दी. आप इससे इत्तेफाक भी कह सकते हैं कि स्पैलिंग बदलने के 10 दिन बाद मैंने 'नच बलिए' साइन किया और फेमस भी हो गया.
'मेरी मां अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन थीं मेरे पैदा होने के बाद उन्होंने मेरा नाम उनके बेटे के नाम पर रख दिया. लेकिन फिर मेरा बदलना भी उन्हीं की वजह से पड़ा'
'जब मैं एक्टिंग की दुनिया में आया तब कोई अगर अभिषेक सर्च करता तो अभिषेक बच्चन की फोटो आ जाती थीं. फिर मैंने अपना नाम बदलकर कृष्णा अभिषेक कर लिया'