Kriti Sanon का दिखा बेहद स्टाइलिश अंदाज़ तो व्हाइट कॉटन साड़ी में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Kangana Ranaut, देखें तस्वीरें
आज कंगना रनौत(Kangana Ranaut) और कृति सेनन(Kriti Sanon) दोनों ही एक्ट्रेस को अलग अलग जगहों पर स्पॉट किया गया और दोनों का स्टाइल एक दूसरे से बिल्कुल जुदा नज़र आया.
सबसे पहले बात कंगना रनौत की जो आज एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. कंगना आज व्हाइट प्लेन कॉटन साड़ी मे दिखीं. लेकिन इस सिंपल साड़ी को भी कंगना ने काफी स्टाइलिश अदाज़ से कैरी किया था.
कंगना ने इस प्लेन साड़ी के साथ कट स्लीव्स स्टाइलिश ब्लाउज़ कैरी किया और साथ ही मैचिंग व्हाइट हाई हील्स पहनीं. वहीं ब्लैक ग्लासेज के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया.
एयरपोर्ट पर स्पॉट कंगना आज काफी खुश नज़र आ रही थीं और हो भी क्यो ना..आज ही 67वें नेशनल अवॉर्ड का ऐलान हुआ है जिसमें कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है. ये चौथी बार जब कंगना को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है.
वहीं बात करें कृति सेनन की तो आज भी एक्ट्रेस की बेहद स्टाइलिश साइट देखने को मिली. कृति व्हाइट टॉप, येलो लूज पैंट और बूट में स्पॉट हुई. इसके साथ उन्होंने बेल्ट बैग कैरी किया था.
इससे पहले कल भी कृति काफी डिफरेंट और कूल अंदाज़ में दिखी थीं. वो रिप्ड जींस और स्टाइलिश नेट टॉप में नज़र आई थीं. और इस लुक ने खूब सुर्खियां बंटोरी.
वहीं आज एक्ट्रेस रोहन श्रेष्ठ के स्टूडियों के बाहर स्पॉट हुईं जहां उन्होंने फोटोग्राफर्स को खुलकर पोज़ दिए. और आज भी लुक को लेकर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं.