एक-दो फिल्मों के बाद बॉलीवुड में नहीं मिलेगा काम, कभी पति Shahrukh Khan को लेकर कुछ ऐसा सोचती थीं पत्नी Gauri Khan
वहीं इस फिल्म के अगले ही साल बाज़ीगर फिल्म भी रिलीज हुई जिसमें शाहरुख ने करियर का ऐसा फैसला लिया था जिससे उनका करियर पूरी तरह चौपट हो सकता था लेकिन हुआ इसके उलट. बाज़ीगर फिल्म में शाहरुख खान ने नेगेटिव किरदार प्ले किया था बावजूद इसके उनकी ऐसी लॉटरी खुली कि उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इसी इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि शायद उनका लक कहीं न कहीं काफी अच्छा रहा है जिसके चलते उन्हें काफी कुछ मिला. शाहरुख खान ने दीवाना फिल्म से डेब्यू किया था और उनकी पहली ही फिल्म जबरदस्त हिट ही थी. इस फिल्म में उन्होंने ऋषि कपूर जैसे स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की थी तो वहीं फिल्म में दिव्या भारती जैसी सुंदर हीरोईन थीं बावजूद इसके शाहरुख खान को काफी नोटिस किया गया था.
हालांकि उस वक्त पहली दफा जिसने भी शाहरुख को देखा वो न जाने क्यों यही सोचता था कि शाहरुख कभी हीरो बन ही नहीं सकते. और आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा सोचने वालों में उनकी पत्नी गौरी खान भी थीं.
जी हां….जब शाहरुख खान इंडस्ट्री में बड़े सुपरस्टार बन चुके थे तब शाहरुख और गौरी ने एक इंटरव्यू में ये सब बातें कही थीं. तब गौरी खान ने बताया था कि उन्हें लगता था कि ये कभी हीरो नहीं बन सकते बल्कि 1-2 फिल्मों के बाद बॉलीवुड खुद उन्हें बाहर निकाल कर फेंक देगा. और उनका यहां कुछ नहीं होने वाला.
और ऐसा सोचने वालीं केवल गौरी खान ही नहीं थीं बल्कि बहुत लोगों को ऐसा ही लगता था और इसका कारण था शाहरुख खान का लुक. खुद शाहरुख खान भी मानते थे कि उनके लुक्स में हीरो वाली एक भी बात नहीं थी. उनके बड़े बड़े बाल थे. उनके नैन नक्श शार्प नहीं थे, वो सांवले रंग के थे, हाइट भी ज्यादा नहीं थी.
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने छोटे पर्दे से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. जो उस वक्त बड़ी बात थी. लेकिन एक बार जो शाहरुख खान इंडस्ट्री में घुसे तो ऐसे जमे कि यहां के बादशाह बन गए.
फिल्म डर में भी उन्होंने सिरफिरे आशिक का नेगेटिव किरदार निभाया और छा गए. एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में उन्हें ऑफर होने लगीं और आज भारत ही नहीं बल्कि उनकी फैन फोलोइंग विदशों में भी खूब तगड़ी है.