वो जो हम में तुम में क़रार था: जब Amrita SIngh से पहली नज़र में ही प्यार कर बैठे थे Saif Ali Khan, पहली मुलाकात में खूब हुआ था रोमांस
बॉलीवुड में कई प्रेम कहानियों के किस्से मशहूर हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी है. आज हम आपको इनकी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो कि काफी दिलचस्प है. सैफ और अमृता की पहली मुलाकात राहुल रवैल की एक फिल्म के सेट पर हुई थी.
इस फिल्म से सैफ डेब्यू करने जा रहे थे जिसका नाम परम्परा था. राहुल और अमृता की दोस्ती बहुत अच्छी थी. यही वजह है कि राहुल अमृता को सेट पर आकर नई स्टार कास्ट के साथ फोटोशूट का न्यौता दिया. अमृता सेट पर आईं और सैफ उन्हें देखते ही फ़िदा हो गए.
फोटोशूट खत्म होने के कुछ दिन बाद सैफ ने अमृता को कॉल किया और उन्हें डिनर पर चलने के लिए कहा. अमृता सैफ की बात से सरप्राइज रह गईं लेकिन उन्होंने सैफ का ऑफर ये कहकर ठुकरा दिया कि वो बाहर डिनर पर नहीं जाती हैं.अमृता ने इसक बजाए सैफ को उनके घर आने का न्यौता दे डाला जिसे एक्टर ने स्वीकार किया और वो तुरंत अमृता के घर पहुंच गए.
सैफ ने यहां अमृता को पहली बार बिना मेकअप के देखा और उनकी खूबसूरती पर और ज्यादा फ़िदा हो गए. सैफ ने एक इंटरव्यू में अमृता के साथ अपनी इस डेट का जिक्र किया था और बताया था कि इस दिन पहले दोनों ने काफी देर तक पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की और फिर एक ऐसा मौका आया जब इन दोनों ने एक-दूसरे को किस कर लिया.
इस किस के बाद सैफ दो दिन तक अमृता के घर में ही रहे.जब प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें शूटिंग पर वापस बुलाने के लिए खूब कॉल करने लगे तो उन्हें शूटिंग पर जाना ही पड़ा. अमृता नहीं चाहती थीं कि सैफ जाएं लेकिन उन्हें जाना ही पड़ा. इस दौरान अमृता ने सैफ को कहा कि वो उनकी कार से जाएं ताकि इसे लौटाने के बहाने ही वो उनके घर वापस तो आएंगे. दोनों ने 1991 में शादी कर ली थी जबकि 2003 में इनका तलाक हो गया था.