इन गर्मियों के लिए Katrina Kaif की 5 Floral Dresses को आप भी कर सकती हैं अपने wardrobe में शामिल
कैटरीना ने एक कैजुअल मिडी ड्रेस का चुनाव किया, जिसमें गुलाबी और हरे रंग का फ्लोरल प्रिंट था. इस समर स्पेशल ड्रेस को एक्ट्रेस ने प्लेटफॉर्म हील्स के साथ पेयर किया है. ब्लैक बेल्ट और हूप इयररिंग्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.
इस कलरफुल फ्लोरल मिडी ड्रेस में कैटरीना काफी क्यूट लग रही हैं. इन उमस भरे दिनों में आरामदायक रहने के लिए कैटरीना की ये स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस परफेक्ट है. उन्होंने एक ब्रेसलेट के साथ इस ड्रेस को स्टाइल किया था.
कैटरीना की पर्पल और रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस निश्चित रूप से हर लड़की को पसंद आएगी. मटन स्लीव्स और रैप-स्टाइल के साथ एक्ट्रेस ने समर स्टाइल दिखाया जिसे उन्होंने न्यूड ग्लैडीएटर हील्स के साथ परफेक्ट बनाया.
कैटरीना कैफ एक खूबसूरत यैलो फ्लोरल फ्रॉक पहने दिखाई दीं. इस कोर्सेट ड्रेस में एक गहरी नेकलाइन है.एक्ट्रेस ने सेंटर पार्टेड स्लीक हेयरडू से समर लुक को पूरा किया.
अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए कैटरीना ने रेड और पिंक ड्रेस पहनी. वी नेक और फुल स्लीव्स के साथ एक्ट्रेस की फ्लोरल मिडी ड्रेस शानदार लग रही थी. सेंटर-पार्टेड हेयरडू की बजाय कैटरीना ने सॉफ्ट कर्ल में एक हाई पोनीटेल का विकल्प चुना.