परिवार को बिना बताए पड़ोस में रहने वाली Reena Dutta से Aamir Khan ने की थी सीक्रेट मैरिज, 16 साल में टूट गया था रिश्ता
बॉलीवुड सुपरस्टार की लव लाइफ काफी रोचक रही है. आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी. दोनों की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. रीना आमिर की पड़ोसी हुआ करती थीं और इसी वजह से दोनों की नजरें आते-जाते टकरा जाया करती थीं.
आमिर-रीना को यूं ही एक-दूसरे से मिलते-जुलते प्यार हो गया हालांकि तब इनकी उम्र काफी कम थी. आमिर 20 साल के थे तो रीना 18 साल की. आमिर उसी वक्त रीना से शादी करना चाहते थे लेकिन उन्हें शादी के लिए बालिग होने का इंतज़ार करना पड़ा.
आमिर जैसे ही 21 साल के हुए उन्होंने घरवालों को बिना बताये रीना से शादी कर ली. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की और चुपचाप अपने-अपने घर चले गए. कुछ समय बाद रीना की बहन को इस शादी की खबर लग गई और उन्होंने रीना को धमकाया कि अगर वो आमिर के घर जाकर नहीं रहेंगी तो वो पिता को सबकुछ बता देंगी.
इसके बाद रीना आमिर के पास उनके घर चली गईं. आमिर के परिवार ने तो रीना को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया लेकिन रीना के पिता इस शादी से नाराज हो गए. यहां तक कि उनकी तबियत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
आमिर ने इस मुश्किल दौर में रीना का साथ दिया और फिर अस्पताल जाकर उनके पिता की भरपूर सेवा कर उनका दिल जीत लिया. इसके बाद दोनों हंसी-खुशी साथ रहने लगे और दो बच्चों(आइरा-जुनैद)के पेरेंट्स बने.
रीना और आमिर की शादी 16 साल चली और इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. रीना से तलाक के बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से दूसरी शादी की जिनसे उनकी मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी.तब किरण असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करती थीं.