Shah rukh Khan और Madhuri Dixit नहीं बल्कि इन कलाकारों के साथ मेकर्स बनाना चाहते थे कोयला, इस वजह से बन नहीं सकी बात
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी है. दोनों जब जब स्क्रीन पर साथ नज़र आए तो हमेशा ही छा गए. ऐसी ही एक फिल्म थी कोयला जो 1997 में रिलीज़ हुई थी.(फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्म में लीड रोल इसी जोड़ी ने निभाया था और डायरेक्शन किया था राकेश रोशन ने. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी और शाहरुख दोनों ही इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
दरअसल, मेकर्स पहले इस फिल्म में शाहरुख खान की जगह सनी देओल को साइन करना चाहते थे. क्योंकि कोयला से पहले सनी की जिद्दी और घातक रिलीज़ हुई जिनमें वो कुछ ऐसे ही रोल निभा चुके थे. लिहाज़ा वो कोयला में भी सनी को ही लेना चाह रहे थे. लेकिन सनी ने किसी वजह से फिल्म करने से इंकार कर दिया.(फोटो - सोशल मीडिया)
हालांकि वो वजह क्या थी वो कोई नहीं जानता. शाहरुख खान के अलावा माधुरी भी इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. बल्कि इसके लिए सोनाली बेंद्र के नाम को फाइनल किया गया था. लेकिन सोनाली के इंकार के बाद ये रोल माधुरी तक आ पहुंचा.(फोटो - सोशल मीडिया)
कोयला फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म कुछ खास वजहों से हमेशा लोगों के बीच यादगार बनी. खासतौर से इसके गाने. फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे. जिन्हें आज भी खूब पसंद किया जाता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्म एक्शन से भरपूर थी, जिसमें शाहरुख और माधुरी दोनों ने ही अपने एक्शन सीन्स भी खुुद ही किए थे. जबकि फिल्म में दमदार विलेन का रोल निभाया था अमरीश पुरी ने. (फोटो - सोशल मीडिया)