जब Dharmendra ने कर ली Hema Malini से दूसरी शादी, पहली पत्नी प्रकाश कौर ने कहा था, ‘वो अच्छे पति ना बन सके लेकिन...’
बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार्स में से एक धरम पाजी की लाइफ भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. धर्मेंद्र जितना अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्ख़ियों में रही है.
धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से साल 1954 में हुई थी. वहीं, धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से साल 1980 में की थी.
ख़बरों की मानें तो प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया था. ऐसे में धरम पाजी ने इस्लामी रीति रिवाज से हेमा मालिनी से शादी की थी. आपको बता दें कि एक बार एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर से धर्मेंद्र और हेमा की शादी के बारे में पूछा गया था. जिसपर उन्होंने बेहद बेबाक अंदाज़ में अपनी बात रखी थी.
प्रकाश कौर ने कहा था कि धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति ना बन पाए हों लेकिन वह एक बहुत अच्छे पिता हैं. वह अपने बच्चों का बहुत ध्यान रखते हैं और बच्चों के लिए समय निकालना नहीं भूलते. वहीं, प्रकाश ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि उन्हें हेमा मालिनी से किसी बात की शिकायत नहीं हैं लेकिन यदि वह हेमा की जगह होतीं तो ऐसा कभी नहीं करतीं’.
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीत देओल हैं. वहीं धर्मेंद्र और हेमा के दो बच्चे ईशा देओल और अहाना देओल हैं.