Bollywood Actresses Nick Name: जानें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के निक नेम, Aishwarya Rai और Sonam Kapoor का नाम जानकर आ जाएगी हंसी
Bollywood Stars Nick Name: ये तो हम जानते हैं कि हर किसी का कोई न कोई निक नेम जरूर होता है. जिस नाम से उसके करीबी या दोस्त उन्हें बुलाते हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं है. वैसे तो एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती से ग्लैमर की दुनिया पर राज करती ही हैं लेकिन इनमें से कई ऐसी हैं जिनके निक नेम बेहद मजेदार हैं. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हों या आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सभी को उनके घर में एक अलग नाम से बुलाया जाता है. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का निक नेम तो ऐसा है जिसे सुनकर आपको हंसी आ जाएगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को उनके फैंस देसी गर्ल के नाम से जानते हैं तो कुछ लोग उन्हें पिग्गी चॉप्स भी कहते हैं, लेकिन प्रियंका का निक नेम है मिठू. प्यार से उनके करीबी उन्हें मिमी भी कहते हैं.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट वैसे तो अपने क्यूट अंदाज के लिए बहुत पॉपलुर हैं लेकिन उनका निक नेम भी उतना ही क्यूट है. आलिया बचपन में बेहद मोटी थीं इसलिए उन्हें घर में आलू के नाम से पुकारा जाता है जो उनके रियल नेम आलिया से भी मैच करता है.
कंगना रनौत अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर हैं. कंगना के निक नेम की बात करें तो वो एकदम लड़के जैसा है. कहते हैं कि कंगना को बचपन से ही लड़के और लड़की में अंतर करना पसंद नहीं था. इसलिए घर के लोग उन्हें प्यार से अरशद कहते हैं, जिसका मतलब होता है भक्ति.
विश्व सुंदर और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल ऐश्वर्या राय के घर का नाम भी बड़ा मजेदार है. बचपन में बेहद क्यूट सी दिखने वाली ऐश्वर्या राय का निक नेम गुल्लू है.
वैसे तो एक्ट्रेस सोनम कपूर बॉलीवुड की बड़ी फैशनिस्टा मानी जाती हैं लेकिन उनका निक नेम आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ले आएगा. सोनम को घर में प्यार से जिराफ बुलाते हैं.