Good Bye 2021: Vicky Kaushal से Siddharth Malhotra तक, इस साल दमदार रोल में दिखे ये एक्टर्स, खूब हुई तारीफ
सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल करण जौहर की फिल्म शेरशाह में नजर आए थे. यह फिल्म शहीद कैप्टन बत्रा के जीवन पर बेस्ड थी. कैप्टन बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ खूब सराहे गए.
इसी साल विक्की कौशल की फिल्म आई थी सरदार उधम सिंह. स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह की इस बायोपिक में विक्की ने गजब का काम किया. लुक से लेकर एक्टिंग तक हर फील्ड में विक्की ने जान डाल दी.
सूर्या साउथ सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए. इस साल उनकी फिल्म जय भीम रिलीज हुई. फिल्म में सूर्या चंद्रू नाम के वकील के किरदार में दिखे. इस किरदार को खूब पसंद किया गया है.
कार्तिक आर्यन ने धमाका से पहले जितनी भी फिल्में की उन सबमें वह चॉकलेटी बॉय के किरदार में ही नजर आए. साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म धमाका में वह एक न्यूज एंकर बने थे जो एक आतंकवादी का इंटरव्यू करते हैं. फिल्म में कार्तिक के काम को खूब सराहा गया.
मनोज बाजपेयी कमाल के एक्टर हैं. करीब 25 सालों से वह लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. इस साल उनकी वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 रिलीज हुई थी. इसमें श्रीकांत नाम के रॉ एजेंट के किरदार में मनोज बाजपेयी को खूब तालियां मिलीं.