Khatron Ke Khiladi Winner List: जानें पहले से लेकर 10वें सीज़न तक के विनर का नाम, आजकल यह कर रहे हैं काम
साल 2008 में खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो की शुरूआत हुई थी. और पहले सीज़न की विनर थीं नेत्रा रघुरामन, इस शो के होस्ट थे अक्षय कुमार. अब वो शादीशुदा हैं उन्होंने सिंगापुर के बिजनेसमैन कुणाल गुहा से शादी कर घर बसा लिया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
दूसरे सीज़न को जीता था अनुष्का मनचंदा ने जो 2009 में टेलीकास्ट हुआ था. अनुष्का एक एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल भी रही हैं. और अभी भी वो एक्टिंग करती नजर आ जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
शब्बीर आहलुवालिया ने 2010 में खतरों के खिलाड़ी का तीसरा सीजन अपने नाम किया था. अगर आप इस शो को नहीं देखते तो आपको जानकर हैरानी होगी कि तीसरे सीजन को प्रियंका चोपड़ा ने होस्ट किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
खतरों के खिलाड़ी का चौथा सीजन जीतने वाली सेलेब थीं आरती छाबड़िया. इस सीजन के होस्ट एक बार फिर अक्षय कुमार नजर आए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
पांचवां सीजन 2014 में हुआ जिसके विनर रहे रजनीश दुग्गल. 2003 में ग्रैसिम मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने वाले रजनीश दुग्गल एक मॉडल और एक्टर हैं. पांचवे सीज़न से इस शो को रोहित शेट्टी ने होस्ट करना शुरू किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
छठा सीजन आशीष चौधरी ने जीता. जो कई फिल्मो में नजर आ चुके हैं. हालांकि हाल फिलहाल वो किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. लेकिन फिर भी गाहे बगाहे फिल्मों में नजर आ ही जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सातवें सीजन को होस्ट किया था अर्जुन कपूर ने. इस शो के विनर थे सिद्धार्थ शुक्ला. ये सीज़न लोगों को काफी पसंद आया था. आज सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री में खूब काम कर रहे हैं, (फोटो – सोशल मीडिया)
आठवां सीजन एक बार फिर से रोहित शेट्टी ने होस्ट किया. इस बार विनर रहे टीवी स्टार शांतनु माहेश्वरी. शांतनु आज भी एक्टिंग की फील्ड में सक्रिय हैं. इस सीजन में हिना खान भी नजर आई थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नौवा सीज़न काफी चर्चाओं में रहा. इस सीजन में कई दमदार कंटेस्टेंट थे. लेकिन ट्रॉफी मिली पुनीत पाठक को. वैसे आपको बता दें कि पुनीत डांसर हैं. और वो रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में नजर आए थे. इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी में दिखे. इस सीजन में उन्होंने हर टास्क परफॉर्म किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
10वें सीजन की विनर बनी थीं. करिश्मा तन्ना जिन्होंने हर टास्क खूबसूरती और बहादुरी से किया. कई सारे रियलिटी शो में नजर आ चुकीं करिश्मा तन्ना आखिरी बार सूरज पर मंगल भारी फिल्म में नजर आई थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)