न कजरे की धार, न मोतियों के हार...सादा काला कुर्ता पहन डांस क्लास पहुंचीं Mouni Roy, दिखीं बेहद खूबसूरत
न कजरे की धार, न मोतियों के हार...सादा काला कुर्ता पहन डांस क्लास पहुंचीं Mouni Roy, दिखीं बेहद खूबसूरत
काला कुर्ता, काला मास्क, बंधे बाल...न कोई हार न कोई श्रृंगार...लेकिन फिर भी मौनी रॉय बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
इस सादे लुक में मौनी आज डांस क्लास के बाहर स्पॉट हुईं तो देखने वाले बस देखते ही रह गए. इस ब्लैक आउटफिट में मौनी का लुक शानदार लग रहा था.
वहीं लगता है कि ब्लैक कलर मौनी रॉय का फेवरेट है. क्योंकि कुछ समय पहले भी मौनी रॉय ने इस शानदार लिबास में ये तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वो पूरे स्टाइल से काउच पर बैठी नजर आ रही थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे ब्लैक से पहले मौनी रेड शेड में बेहद खूबसूरत लगी थीं. मौनी का लाल रंग का ये थाई स्लीट आउटफिट काफी सुर्खियों में है. स्टाइलिस आउटफिट, लॉन्ग बूट, और अनूठे ग्लासेस लगाकर मौनी अपने लुक को कम्पलीट किया है. (फोटो - सोशल मीडिया)