Khatron Ke Khiladi 12 की ये है सबसे छोटी कंटेस्टेंट, स्टाइल में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को देती है मात
खतरों के खिलाड़ी 12 की इन दिनों केपटाउन में शूटिंग चल रही है. ऐसे में इस रियलिटी शो में टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने हिस्सा लिया है.
मालूम हो इस साल जन्नत जुबैर खतरों के खिलाड़ी 12 की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं लेकिन अपने स्टंट से सबका दिल जीत रही हैं.
हाल ही में जन्नत जुबैर ने एक इंटरव्यू में कहा कि बेशक वो उम्र में छोटी हैं. लेकिन स्टंट तो उन्हें भी सबके बराबर ही करना होता है.
इन सबके अलावा जन्नत जुबैर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. जन्नत स्टाइल के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर.
जन्नत जुबैर ने टीवी पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. अपने अभी तक के करियर में उन्होंने कई यादगार रोल प्ले किए है.
जन्नत जुबैर को आखिरी बार तू आशिकी शो में देखा गया था. इस शो में जन्नत को फैंस ने खूब पसंद किया गया था.
इन सबके अलावा बात करें तो जन्नत जुबैर नो किसिंग पॉलिसी को लेकर भी चर्चा में रहीं.
साथ ही जन्नत जुबैर ने कुछ वक्त से टीवी सीरियल्स में काम ना करने का मन बना लिया है. जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था.