Khatron Ke Khiladi 11: केपटाउन पहुंचते ही मस्ती करते दिखे सभी कंटेस्टेंट्स, शूटिंग शुरू होने से पहले दिखे नर्वस
टीवी के मच अवेटेड स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग केपटाउन में शुरू हो गई. शूटिंग के लिए इसके सभी कंटेस्टेंट पिछले वीकेंड ही केपटाउन पहुंच गए थे. केपटाउन पहुंचने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स काफी एन्जॉय करते हुए नजर आए.
सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केपटाउन में मस्ती की तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में सभी लोग काफी खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सभी कंटेस्टें कोरोना वायरस रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन्स का पालन करते दिखे.
कंटेस्टेंट्स के मुंह पर मास्क भी देखने को मिल रहे हैं. कंटेस्टेंट सिर्फ स्टंट करते वक्त या आवश्यकता अनुसार इस मास्क हटा सकते हैं.
हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स शो को लेकर एक्साइटेड और स्टंट्स को लेकर काफी नर्वस हैं. कई लोगों को किसी न किसी चीज से डर लगता है.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली और अभिनव शुक्ला भी हिस्सा ले रहे हैं.
इनके अलावा अर्जुन बिजलानी, श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, महक चहल, आस्था गिल और अनुष्का शर्मा भी हिस्सा ले रहे हैं.
श्वेता तिवारी शो की शूटिंग में जाने से पहले होटल के कमरे में अपनी नर्वस को दूर करते हुए दिखाई दीं.