सुपर-सेक्सी साड़ी लुक से Malaika Arora ने किया मदहोश, Super Dancer Chapter 4 में Dhunuchi Dance करती दिखेंगी
मलाइका अरोड़ा डांसिंग रिएलिटी शो Super Dancer Chapter 4 में अब जज के तौर पर दिखाई देंगी. इससे पहले शिल्पा शेट्टी नज़र आती थीं. लेकिन अब उनकी जगह मलाइका ने ले ली है. मलाइका ने एक एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है जिसमें वो अपने साड़ी लुक से दर्शकों को दीवाना बनाती दिखेंगी.
इस रिएलिटी शो के अपकमिंग एपिसोड में देश के अलग-अलग हिस्सों का folk-fusion dance forms दिखेगा.
शो की शूटिंग के बाद कुछ ये तस्वीरें सामने आई हैं.
मंच पर इस बार अनुराग बुस के साथ मलाइका अरोड़ा Dhunuchi Dance करती नज़र आएंगी.
इस शो में Sachin और Supriya Pilgaonkar भी पहुंचेंगे. ये दोनों डांस को खूब एन्जॉय करते हैं. ये जोड़ी मंच पर भी अपने डांस का जलवा दिखाती नज़र आएगी.
मलाइका की ये तस्वीरें देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं.
साडी़ में मलाइका गज़ब की खूबसूरत नज़र आती हैं, ऐसे में उनका ये अवतार देखने के लिए फैंस में बेताबी बढ़ गई है.
मलाइका और अनुराग बसु का ये पोज देखकर भी यही लग रहा है कि इस एपिसोड में ये दोनों भी खूब मस्ती के मूड में दिखेंगे.
इन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अपकिंग एपिसोड में कितना धमाल होने वाला है. (PHOTO CREDIT- PR)