बेटे से 9 साल छोटी हैं 'रॉकी भाई' की 'मां', रियल लाइफ में दिखती हैं इतनी खूबसूरत
'अगर तुममें हिम्मत हो कि हज़ार लोग तुम्हारे पीछे खड़े हैं तो तुम सिर्फ एक जंग जीत पाओगे...अगर हज़ार लोगों ने हिम्मत जुटाली की तुम उनके आगे खड़े हो तो तुम दुनिया जीत लोगे'. अगर आपने केजीएफ देखी तो आपको ये डायलॉग बूखबी याद होगा.
'केजीएफ' में अर्चना जोइस यानी यश की मां के इस डायलॉग ने उन्हें Raja Krishnappa Bairya से रॉकी भाई बना दिया. वो रॉकी भाई जो मुंबई पर नहीं दुनिया पर राज करना चाहता है.
अर्चना का रोल 'केजीएफ चैप्टर 1' में भेल ही बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन छोटा रोल भी इतना दमदार था कि उन्होंने लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी. अर्चना को कहीं-कहीं 'केजीएफ 2' में भी दिखाया गया है, लेकिन फ्लैशबेक में.
क्या आप जानते हैं फिल्म में गरीब और डरी सहमी सी मां का किरदार निभा रहीं अर्चना रियल लाइफ में काफी स्मार्ट हैं.
आपको ये जानकार भी हैरानी होगी कि फिल्म में भले ही अर्चना ने यश की मां का किरदार निभाया हो, लेकिन रियल लाइफ में वो उनसे बहुत छोटी हैं.
असल जिंदगी में अर्चना , यश से करीब 9 साल छोटी हैं. अर्चना सिर्फ 27 साल की हैं, जब्कि यश 36 साल के हैं.
पर्दे पर अर्चना ने मां का किरदार इतना बखूबी निभाया है कि उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लगता है कि वो यश से इतनी छोटी हैं.