Katrina Kaif-Vicky Kaushal Photo: पूल में रोमांटिक हुए कटरीना कैफ और विक्की कौशल, एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और लविंग कपल में से एक हैं.
लंबे समय तक अफेयर छुपाने के बाद विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली. दोनों की वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
अब दोनों अक्सर अपनी खूबसूरत रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. इस बीच हाल ही में कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद सिज़लिंग तस्वीर पतिदेव के साथ शेयर की है जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री तो मानो पानी में आग लगाती दिख रही है.
इस फोटो में कटरीना और विक्की स्वीमिंग पूल में रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने विक्की को कस के गले लगा रखा है और विक्की ने भी पत्नी को कमर से पकड़ रखा है.दोनों कैमरे की तरफ देखकर पोज़ देते दिख रहे हैं.
वैसे ये पहली बार नहीं जब कटरीना और विक्की ने कोई रोमांटिक तस्वीर शेयर की हो, दोनों इससे पहले भी कई ऐसी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं.