✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Rapid Train: 14 मई को गाजियाबाद पहुंचेगी सबसे तेज चलने वाली रैपिड ट्रेन, आप कब कर पाएंगे इसका सफर?

नीतू झा   |  06 May 2022 10:30 PM (IST)
1

Rapid Train: दिल्लीवासियों के लिए मेरठ तक का सफर अब बहुत ही आसान होने वाला है. बता दें कि देश की सबसे तेज दौड़ने वाली रैपिड ट्रेन जल्द अब आम लोगों के बीच आने वाली हैं. जो यात्रियों को दिल्ली से सिर्फ 60 मिनट में मेरठ पहुंचा देगी. 7 मई को इस ट्रेन के 6 सेट NCRCT को मिलने वाले हैं. जिसके बाद ये 14 मई तक गाजियाबाद पहुंच जाएगी.

2

इस रेल को गुजरात के सावली में बंबारडियर प्लांट में बनाया जा रहा है और अब रैपिड रेल के पहले छह कोच का सेट बनकर तैयार हो चुका है. एनसीआरसीटी के चीफ पीआरओ पुनीत वत्स ने रैपिड रेल के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, ये रेल सात मई को गुजरात से गाजियाबाद भेजी जाएगी. जहां मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग अफेयर के सेक्रेटरी मनोज जोशी इसे सवाली के प्लांट में कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद ये गाजियाबाद के लिए रवाना होगी.

3

सीपीआरओ ने आगे बताया की कल रवाना होने के बाद इसे गाजियाबाद पहुंचने में 14 या 15 मई तक का समय लगेगा , उन्होंने बताया की रैपिड रेल को सड़क मार्ग के जरिए लाया जाएगा, इसके 6 कोच के सेट को अलग अलग बड़े ट्रेलर पर रखकर गुजरात से दुहाई तक लाया जाएगा. ऐसे में ये गाजियाबाद तक 14 मई को आ जाएगी. वहीं इस रेल की शुरआत को लेकर सीपीआरओ ने बताया की फिलहाल दुहाई में रेल सेट आने के बाद इंजीनियर्स की टीम इसका निरीक्षण करेंगी, जिसके बाद इन कोच को ट्रायल रन को अनुमति दी जाएगी.

4

बता दें कि दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ जाने वाली रैपिड रेल का कॉरिडोर 82 किलोमीटर लंबा है और इसमें कुल 30 ट्रेनों की से चलेगी. इस कॉरिडोर का पूरी तरह संचालन साल 2025 में शुरू होगा और तब इस कॉरिडोर पर कुल 30 ट्रेन सेट दौड़ा करेंगी. 30 ट्रेनों के सेट को गुजरात के बंबारडियर प्लांट में बनाया जा रहा है और इसका कामतेजी से जारी है.

5

इस कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले पहले 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड के 6 कोच वाले ट्रेन का तैयार कर लिया गया है. बाकी फिलहाल प्लांट में बाकी ट्रेनों को बनाने का काम जारी है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Rapid Train: 14 मई को गाजियाबाद पहुंचेगी सबसे तेज चलने वाली रैपिड ट्रेन, आप कब कर पाएंगे इसका सफर?
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.