अपनी इस फिल्म को देख फिल्मी दुनिया छोड़ने का मन बना बैठी थीं कैटरीना कैफ, जाने कैसे बदला एक्ट्रेस का मन
फिल्मी पर्दे का बड़ा नाम रही कैटरीना कैफ की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड करने के बाद फिल्मी दुनिया को छोड़ने का मन बना लिया था.
यूं तो कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन शुरुवाती वक्त में उनके नाम कुछ फ्लॉप फिल्में भी रही हैं.
नमस्ते लंदन की स्क्रीनिंग अटेंड करने के बाद कटरीना कैफ को लगा कि यह फिल्म फ्लॉप होने वाली है. जिसके बाद उन्होंने फिल्मी जगत छोड़ने के लिए बैग पैक कर लिए थे.
इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में किया था.
लेकिन रिलीज होते ही इस फिल्म ने कटरीना कैफ को चौंका दिया. उनकी ये फिल्म मैसिव हिट हुई और उन्हें फिल्मी जगत के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के फोन आने लगे.
इस फिल्म के बाद उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन के तौर पर देखा जाने लगा. उनके पास फिल्मों के ऑफर की लाइन लग गई.
इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, फिल्म के डायलॉग से लेकर हर एक गाना खूब हिट हुआ.