Alia Bhatt को अपनी छोटी बहन की तरह मानती हैं Katrina Kaif, देखना चाहती हैं उनकी शादी
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करती हैं. दोनों की पहली मुलाकात बहुत समय पहले तब हुई थी जब आलिया अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग कर रही थीं.
इसके बाद आलिया भी उसी फिटनेस ट्रेनर से फिटनेस ट्रेनिंग लेने लगीं, जिनकी जिम में कैटरीना भी रेगुलर जिम के लिए जाती हैं. दोनों साथ में जिमिंग करने लगीं और इनकी अच्छी दोस्ती हो गई.
एक इंटरव्यू में कैटरीना और आलिया एक साथ पहुंची थीं. जहां दोनों ने कई सारी दिलचस्प बातें कही थीं. कैटरीना ने कहा था, 'मुझे अंदर से लगता है कि मैं आलिया की बड़ी बहन की तरह हूं, मुझे आलिया को देखकर ऐसी ही फीलिंग आती है. मैं उन्हें खुशी-खुशी सेटल्ड होती देखना चाहती हूं, उनकी वेडिंग अटेंड करना चाहती हूं, उनके आंसू पोंछना चाहती हूं और चाहती हूं कि वो शादी में बहुत ही खूबसूरत आउटफिट पहने.'
वहीं आलिया ने कैटरीना को सलाह देते हुए कहा कि जिम में कम टाइम बिताओ और अपने लिए एक अच्छा लड़का ढूंढ लो. आपको बता दें कि कैटरीना रणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड है, जिन्हें अब आलिया भट्ट डेट कर रही हैं.
एक इंटरव्यू में कैटरीना से जब पूछा गया कि आलिया उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं तो क्या इससे आलिया और उनकी दोस्ती पर कोई असर पड़ा है? कैटरीना ने जवाब देते हुए कहा था, 'मैं उनके साथ जैसा रिश्ता शेयर करती हूं, उससे उनकी लव लाइफ का कोई लेना देना नहीं है. इसलिए हमारी दोस्ती पर फर्क पड़ने का सवाल ही नहीं है.'