इस सुपरहिट गाने की शूटिंग के दौरान Katrina Kaif के पैरों से निकलने लगा था खून, तब भी डांस पर नहीं लगा था ब्रेक
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी एक्टिंग स्किल्स के कारण तो क्रिटिक्स के निशाने पर रहती हैं लेकिन डांस में उनका कोई जवाब नहीं है. अपनी बेहतरीन डांसिंग की वजह से कैटरीना को हमेशा से ही काफी सराहना मिली है.
कैटरीना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक डांसिंग नंबर्स किए हैं. एक इंटरव्यू में कैटरीना से जब पूछा गया कि उन्हें अपना सबसे बेस्ट डांसिंग नंबर कौन सा लगता है तो उन्होंने कहा सभी उनके फेवरेट हैं क्योंकि सभी ने उनके करियर में चार चांद लगाए हैं.
'अग्निपथ' के चिकनी चमेली की बात करें तो कैटरीना ने कहा, 'ये मेरे करियर का सबसे मुश्किल गाना था क्योंकि मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं किया था. इस गाने में मैं नंगे पैर नाच रही थी इसलिए डांस करते-करते मेरे पैरों से खून निकलने लगा था लेकिन शूटिंग तब भी जारी थी.'
इसके अलावा कैटरीना ने फिल्म 'राजनीति' की शूटिंग को भी काफी खास बताया था. उन्होंने खासकर रैली वाले सीन्स की चर्चा करते हुए कहा कि वो पहली बार इतने बड़े स्टार्स के साथ काम कर रही थीं. डायरेक्टर प्रकाश झा उनकी बहुत मदद कर रहे थे. 5000 लोगों के सामने रैली में स्पीच देने वाले सीन में मैं बहुत नर्वस थी लेकिन प्रकाश झा जी ने काफी हौसला बढ़ाया था. इस फिल्म में कैटरीना के अलावा रणबीर कपूर, नाना पाटेकर, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी जैसे सितारे थे.
आपको बता दें कि कैटरीना ने फिल्मों में चिकनी चमेली के अलावा शीला की जवानी, कमली, काला चश्मा जैसे कई हिट गाने किए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना के पास मौजूदा समय में तीन फिल्में हैं. पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के कारण उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज नहीं हुई थी जो अब तक अटकी है. इसके अलावा कैटरीना 'फोन भूत' और 'टाइगर 3' में भी नजर आएंगी.