हाथों में हाथ डाले वेकेशन से वापस लौटे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, बदला-बदला दिखा दोनों का अंदाज
ABP Live | 04 Apr 2022 06:58 AM (IST)
1
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ रविवार देर रात वेकेशन से लौटे और मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए.
2
इस दौरान ये जोड़ा हाथों में हाथ डाले दिखा. वहीं इनके लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. दोनों पर वेकेशन की खुमारी साफ नजर आ रही थी.
3
जहां विक्की कौशल काफी कैजुअल शर्ट और पैंट में दिखे तो वहीं ग्रीन आउटफिट में कैटरीना का फंकी लुक भी कमाल दिखा.
4
इसी हफ्ते विक्की और कैटरीना शादी के बाद अपने दूसरे मिनी हनीमून पर पर निकले थे. जहां से उन्होंने कुछ खास तस्वीरें भी शेयर कीं.
5
हालांकि दोनों ने ही अपनी हॉलीडे डेस्टिनेशन को रिवील नहीं किया. लेकिन बीच का दीवाना ये जोड़ा समंदर किनारे छुट्टियां मनाकर लौटा है.
6
दोनों का अब ये एपरपोर्ट लुक भी काफी वायरल हो गया है. कैटरीना और विक्की दोनों का ही अंदाज इनके फैंस को खूब भाया है.