Kartik Aaryan Career: कई रिजेक्शन झेलने वाले कार्तिक आर्यन की पहली कमाई थी 1500, अब एक फिल्म के चार्ज करते हैं इतने करोड़!
Kartik Aaryan Struggle: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) ने बॉक्सऑफिस पर खूब धमाल मचाया. कार्तिक की क्यूटनेस की दुनिया दीवानी है लेकिन डॉक्टर्स की फैमिली से आने वाले कार्तिक के लिए इंजीनियरिंग और फिर एक्टर बनना इतना आसान नहीं था. ग्वालियर में जन्में कार्तिक की लाइफ में एक दौर ऐसा भी रहा जब वो पैसे के लिए मुंबई में 12 लोगों के साथ रूम शेयर करते थे.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कार्तिक ऑडिशन देने लगे थे लेकिन उन्होंने अपने परिवार को ये बात नहीं बताई थी. 3 सालों तक ऑडिशन देने के बाद भी उनका कहीं सिलेक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी. पहली बार मॉडलिंग से कार्तिक ने 1500 रुपये कमाए थे. 2011 में उन्हें फिल्म प्यार का पंचनामा मिल गई. इस फिल्म के एक मोनोलॉग ने कार्तिक की किस्मत बदल दी. इस फिल्म के 3 साल बाद कार्तिक ने फिल्म आकाशवाणी और कांची में काम किया पर दोनों ही कुछ खास नहीं चली.
2015 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा 2, इस फिल्म में भी कार्तिक 7 मिनट का मोनोलॉग डायलॉग बोला जो सुपरहिट रहा. दरअसल भारत में ये पहली बार था जब किसी एक्टर ने एक शॉट में 7 मिनट का एक डायलॉग बोला हो. ये डायलॉग लोगों को इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कार्तिक ने इस फिल्म में जान डाल दी थी और फिल्म सुपरहिट रही. महज 22 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 88 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
इसके बाद 2018 में आई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने ये साबित कर दिया कि कार्तिक कॉमिक लीड रोल के मास्टर हैं. अब तक कार्तिक 12 फिल्में कर चुके हैं.
महज 11 सालों के करियर में ही कार्तिक ने खुद को टॉप स्टार की लिस्ट में शुमार कर लिया है. वो यूथ आइकॉन माने जाते हैं क्योंकि बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है.
नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर 40 करोड़ रुपए के मालिक हैं. वह तकरीबन 20 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. एक्टर का मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट है. साथ ही उनके कलेक्शन में लग्जरी गाड़ियां भी हैं. फिलहाल कार्तिक फ्रेडी और शहजादा फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.